News Room Post

Keshav Maharaj : हनुमान भक्त केशव महाराज बने संकटमोचक और तोड़ा पाकिस्तान का सपना

कल चेन्नई में एक नजदीकी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर उसका सेमी फाइनल में जाने का सपना भी तोड़ दिया। इस मैच में बहुत सारी ऐसी चीजें हुई जिसने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा पर अगर किसी चीज ने सबसे ध्यान खींचा तो वो है केशव महराज के बल्ले पर लगा स्टीकर और दूसरा जीत के बाद सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। चलिए आपको सारी जानकरी देते हैं । कल के हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने गिरते पड़ते 270 रन बनाने में कामयाब हुई जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका जब बैटिंग करने आई उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रहने के बावजूद एक समय ऐसा लगा की साउथ अफ्रीका इस मैच को आसानी से जीत लेगा पर शाहीन अफरीदी ने 2 लगातर विकेट लेकर पाकिस्तान की वापसी कराई पर हनुमान भक्त केशव महराज साउथ अफ्रीका के लिए संकटमोचक बन कर आए और एक रोमांचक मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को एक शानदार जीत दिला दी और इसके साथ ही पाकिस्तान के सभी क्रिकेटर सहित सभी फैंस का दिल चकनाचूर हो गया। इस मैच के बाद फैंस केशव महाराज की खूब तारीफ़ कर रहे हैं और सबसे ख़ास बात ये है की लोगो का ध्यान उनके बल्ले पर गया जिसपर ॐ बना हुआ था और जीत के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया उसने सभी हिन्दुओं का दिल जीत लिया । आपको बता दें केशव महाराज का भी रचिन की तरह भारत से ही नाता रहा है। उनके पूर्वज भारत से साउथ अफ्रीका 1874 में मजदूरी करने चले गए थे। उनका परिवार एक बार वहाँ गया और वही का रह गया। केशव के पिता का भी खेल से बहुत गहरा नाता रह चूका है इनके पिता ने साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। केशव का परिवार सालो से विदेश में रह रहा है पर आज भी वह हिन्दू रीति रिवाज को मानते हैं और अपनाते हैं। केशव लगभग सभी हिन्दू त्यौहार मानते हैं और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें भी शेयर करते हैं ।

Exit mobile version