News Room Post

Kumarswamy Claim on Congress : खतरे में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार, पूर्व सीएम के दावे से हिला कर्नाटक

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच मतभेद की खबरें अक्सर चलती रहती थीं, हालांकि कांग्रेस ने सिद्धरमैया को सीएम और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाकर रार खत्म करने की कोशिश जरूर की । सितंबर में कर्नाटक बीजेपी के नेता बसनगौड़ा आर पाटिल ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के 45 विधायक हमारे संपर्क में हैं, अब कुछ ऐसा ही दावा पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने किया है । कुमारस्वामी के इस दावे के बाद कर्नाटक में सियासी भूकंप आ सकता है । एक खास बात ये भी रही कि कुमारस्वामी ने ये दावा ऐसे समय में किया जब बुधवार को ही बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी । इस मुलाकात की तस्वीर भी तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी । हालांकि दोनों नेताओं ने इसे सामान्य शिष्टाचार बताया लेकिन अटकलों का बाजार जरूर गर्म हो गया था । एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने ये खुलासा राज्य के खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के आधार पर किया है । अपनी पार्टी के विधायकों के साथ हासन के हसनंबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को जेडीएस के विधायकों को तोड़ने की बजाय पहले अपने विधायकों को बचाना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 136 सीटें जीती थीं लेकिन इसके बावजूद सीएम और उनके मंत्री जेडीएस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं” उन्होंने कहा कि सभी 19 जेडीएस विधायक एकजुट हैं । कुमारस्वामी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस पांच साल तक सत्ता में रही तो कर्नाटक का वित्तीय बोझ 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा ।

Exit mobile version