News Room Post

Mahua Moitra Case : कैश फॉर क्वैश्चन मामले में बढ़ीं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें..पार्टी ने किया किनारा, नई शिकायत दर्ज

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी इस तरह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती । उन्होंने कहा कि जब भी तृणमूल कांग्रेस के नेता गिरफ्तार किए जाते हैं या किसी विवाद में फंसते हैं तो पार्टी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेती है ।

कैश फॉर क्वैश्चन मामला सामने आने के बाद से ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है । एक ओर बीजेपी महुआ पर लगातार हमलावर है दूसरी ओर निशिकांत दुबे ने भी उनके खिलाफ लोकपाल में शिकायत दर्ज करा दी है । निशिकांत दुबे ने बताया कि वो शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण लोकपाल के पास गए और संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई । निशिकांत दुबे ने कहा कि अनाधिकृत तरीके से दुबई से ही संसद की ID खोली गई, जबकि उस वक्त वो कथित सांसद भारत में ही मौजूद थीं । नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर यानि एनआईसी पर पूरी भारत सरकार है । यहां प्रधानमंत्री, वित्त विभाग, केन्द्रीय एजेंसी हैं । तो क्या अब भी TMC और दूसरे विपक्षी दलों को इस पर राजनीति करनी है । NIC ने ये जानकारी जांच एजेंसी को सौंप दी है । एक तरफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का ये एक्शन और दूसरी तरफ महुआ की अपनी ही पार्टी टीएमसी भी इस मामले में उनका साथ नहीं दे रही है । पार्टी ने उनसे जुड़े विवाद पर कोई बात करने से इनकार कर दिया है । इन आरोपों को लेकर जब टीएमसी के पश्चिम बंगाल के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहती । हमें लगता है कि जिस इंसान से जुड़ा ये विवाद है वही इस पर बात भी करे । वहीं एक अन्य टीएमसी नेता ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहता लिहाजा पार्टी इस विवाद से दूरी बनाकर ही चलेगी । तृणमूल कांग्रेस भले इससे अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही हो लेकिन बीजेपी उस पर इस मामले में जवाब मांग रही है । बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी इस तरह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती । उन्होंने कहा कि जब भी तृणमूल कांग्रेस के नेता गिरफ्तार किए जाते हैं या किसी विवाद में फंसते हैं तो पार्टी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेती है लेकिन ये नहीं चलने वाला अब टीएमसी को ये बताना होगा कि वो महुआ मोइत्रा का समर्थन करती है या नहीं । तो इस वीडियो में फिलहाल इतना ही ।

 

Exit mobile version