News Room Post

Mukesh Death Anniversary : लेजेंड्री सिंगर मुकेश की पुण्यतिथि आज, रिकॉर्डिंग के दिन करते थे उपवास..

इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल…’ राज कपूर की आवाज कहे जाने वाले सदाबहार सिंगर मुकेश आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं। ‘कहता है जोकर सारा जमाना’, ‘दोस्त-दोस्त न रहा’, ‘जीना यहां मरना यहां’,’आवारा हूं’, ‘मेरा जूता है जापानी’, ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’, ‘एक प्यार का नगमा है… ‘ और ऐसे न जाने कितने ही एवरग्रीन गाने हैं जिन्हें मुकेश ने अपने सुरों से सजाया था, जो आजतक सुने जाते हैं और पसंद किए जाते हैं। हिंदी सिनेमा को ऐसे ही खूबसूरत गीतों की सौगात देने वाले लेजेंड्री सिंगर मुकेश की आज पुण्यतिथि है। तो चलिए आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से। अपने दर्द भरे गानों से दिल के ताड़ छेड़ देने वाले सिंगर मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 में दिल्ली में हुआ था। मुकेश का पूरा नाम मुकेश चंद्र माथुर था। उनके पिता जोरावर चंद्र माथुर पेशे से इंजीनियर थे। मुकेश के 10 भाई-बहन थे और वह छठे नंबर के थे। मुकेश को बचपन से ही गाने का शौक था। दसवीं तक पढ़ने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर पीडब्ल्यूडी में नौकरी कर ली और काम से बीच-बीच में वक़्त निकाल कर वो अपने गाने का शौक भी पूरा कर लेते थे।

Exit mobile version