News Room Post

ODI World Cup 2023 : WI की डूबी लुटिया..दो बार की चैंपियन WC में क्वालिफाई तक नहीं कर पाई

विव रिचर्ड्स, रॉबर्ट्स, मार्शल, गार्नर और होल्डिंग जैसे धुरंधर खिलाड़ी हुआ करते थे | लेकिन 48 साल में ऐसा पहली बार होने वाला है जब चैम्पियंस की ये टीम वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी.

क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं कि एक ऐसी क्रिकेट टीम जो दो बार वर्ल्ड चैंपियन रही हो वो वर्ल्ड कप की लीग स्टेज तक के लिए क्वालिफाई न कर पाए | वेस्टइंडीज का कुछ ऐसा ही हश्र हुआ है | एक वक्त था जब क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली कैरिबियाई टीम की वर्ल्ड कप में तूती बोलती थी | विव रिचर्ड्स, रॉबर्ट्स, मार्शल, गार्नर और होल्डिंग जैसे धुरंधर खिलाड़ी हुआ करते थे | लेकिन 48 साल में ऐसा पहली बार होने वाला है जब चैम्पियंस की ये टीम वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी.

Exit mobile version