News Room Post

Pakistan Team in India : भारत ने स्वागत के दौरान बाबर समेत PAK की पूरी टीम को बना दिया ‘भगवामय’

वीजा को लेकर चल रही तमाम बयानबाजियों और सोशल मीडिया वाली चर्चाओं के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत पहुंच गई । 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तानी टीम भारत आई है । जब पाक के खिलाड़ी हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तो फैन्स की भीड़ ने टीम के कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया । हर खिलाड़ी के गले में शॉल पहनाकर परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया गया लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि ये शॉल भगवा रंग का था । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर वीडियो में कप्तान बाबर आजम गले में भगवा रंग का शाल पहने दिख भी रहे हैं । सोशल मीडिया पर लोग इस पर कमेंट भी करने लगे ।

Exit mobile version