News Room Post

PM Modi Greece Visit : तुर्की के दुश्मन ग्रीस के दौरे पर जा रहे PM मोदी..एर्दोगन और शाहबाज को होगी जलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद 25 अगस्त को ग्रीस के दौरे पर रहेंगे | 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस जा रहा है | इससे पहले 1983 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस दौरे पर गई थीं | भूमध्य सागर के किनारे मौजूद यूरोपीय महाद्वीप का हिस्सा ग्रीस भारत का एक अग्रणी रक्षा साझेदार है | इंडियन नेवी के पोत भूमध्य सागर में रणनीतिक तैनाती के दौरान ग्रीस का दौरा करते रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की ग्रीस यात्रा को वैश्विक साझेदारी के लिए भारत की प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है | इसके अलावा वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है | लिहाजा ग्रीस की तुर्की के साथ दुश्मनी भी भारत के साथ संबंधों में एक महत्वपूर्ण कारक बनकर उभरी है | तुर्की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुला समर्थन करता है |

Exit mobile version