News Room Post

PM Modi Interview : G-20 की मेजबानी पर मोदी ने चीन-पाक को फटकारा..विकसित भारत पर कही ये बात

प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर सांप्रदायिक दंगे करवाने का आरोप लगा रही है | 

9-10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली तैयार है | देश को पहली बार जी-20 की मेजबानी का इतना बड़ा मौका मिला है तो जाहिर तौर पर तैयारियां भी भव्य तरीके से की जा रही हैं | लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपनी महत्वाकांक्षा पेश की है | जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आएगा, पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक सांप्रदायिकता से मुक्त राष्ट्र होगा | जहां सभी धर्मों के लोग पारस्परिक प्रेम और सौहार्द से रहेंगे | प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर सांप्रदायिक दंगे करवाने का आरोप लगा रही है |

Exit mobile version