मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में देश अर्थव्यवस्था से लेकर डिफेंस सेक्टर, आत्मनिर्भरता, विदेश नीति और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे घरेलू मुद्दों पर किस तरह ऊंचाईयां छू रहा है ये अलग अलग रेटिंग एजेंसियों और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों की रिपोर्ट्स से भी पता चलता है | लेकिन फिर भी हमारे देश के विपक्ष को महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार फेल नजर आती है | अब 2024 का चुनाव भी मात्र 8 महीने दूर है ऐसे में सरकार की कोशिश विपक्ष के इस नैरेटिव को ध्वस्त करने की है | पीएम मोदी ताबड़तोड़ रोजगार मेलों का आयोजन कर देश के लाखों युवाओं को अबतक प्रत्यक्ष रोजगार से जोड़ चुके हैं |