News Room Post

Who is Alaya: बेहद ग्लैमरस है पूजा बेदी की बेटी ‘आलाया’, जानिए क्यों कहा जाता इंस्टाग्राम क्वीन

Who is Alaya: अलाया का नाम उन न्यूकमर एक्ट्रेसेस में लिया जाता है, जिनका फैशन सेंस जबरदस्त है। यही वजह है कि भले ही वह अब तक सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आई हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 12 लाख से ज्यादा है. अब उन्होंने ग्रीन कलर की बकल डिटेलिंग स्कर्ट में फोटोज शेयर की हैं। 28 नवंबर 1997 को जन्मीं अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। अलाया ने इस फिल्म में सैफ की बेटी का किरदार निभाया है।

Who is Alaya F | बेहद ग्लैमरस है पूजा बेदी की बेटी 'आलाया', जानिए क्यों कहा जाता इंस्टाग्राम क्वीन

Exit mobile version