News Room Post

Pran Death Anniversary: पान खाने का लगा चस्का और बन गए स्टार, दिलचस्प है प्राण के फिल्मों में आने का किस्सा

Pran Death Anniversary: अधिकतर फिल्मों में प्राण ने खलनायक की भूमिका निभाई है या रौबदार रईस पिता के किरदार से उन्होंने अपनी धाक जमाई है। उनके द्वारा निभाई गई फिल्म ‘शराबी’ में महानायक अमिताभ बच्चन के बिजेनस टायकून पिता का किरदार प्राण के ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक थी, जो लोगों को आज भी याद है।

PRAN THUMB

हिंदी सिने जगत में अपनी खलनायकी और रौबदार किरदार के लिए मशहूर एक्टर प्राण की आज यानि कि 12 जुलाई को पुण्यतिथि है। प्राण ने रुपहले पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए। प्राण एक ऐसे अभिनेता थे जो अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार में जान डाल देते थे। शायद इसीलिए उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगों को आज भी याद हैं। अधिकतर फिल्मों में प्राण ने खलनायक की भूमिका निभाई है या रौबदार रईस पिता के किरदार से उन्होंने अपनी धाक जमाई है। उनके द्वारा निभाई गई फिल्म ‘शराबी’ में महानायक अमिताभ बच्चन के बिजेनस टायकून पिता का किरदार प्राण के ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक थी, जो लोगों को आज भी याद है। आज एक्टर की पुण्यतिथि के मौके पर चलिए आपको बता दें उनसे जुड़े कुछ और किस्से

Exit mobile version