News Room Post

Who is Dsp Shahida Parveen: राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित जांबाज अफसर है शाहिदा जाने उनकी कहानी

Who is Dsp Shahida Parveen: जम्मू-कश्मीर पुलिस के कमांडो विंग के जांबाज अफसर, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की पहली महिला कमांडो में से एक जिन्हें शुरुआती वर्षों में वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। उसने राजौरी और पुंछ जिलों में हिज्बुल के खूंखार और लश्कर से सीधी टक्कर ली है। उसे खुद याद नहीं कि उसने कितनों को मारा। इससे उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचान मिली। हालाँकि, सब कुछ इतना सरल नहीं था। यह पुरुष प्रधान क्षेत्र था।

Who is Dsp Shahida Parveen |राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित जांबाज अफसर है शाहिदा जाने उनकी कहानी

Exit mobile version