News Room Post

Facebook Blue Tick: फेसबुक पर इसी हफ्ते से शुरू होगी सब्सक्रिप्शन सर्विस..जुकरबर्ग ने किया एलान

Facebook Blue Tick: टेक कंपनियों के लिए बीते कुछ महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। इन महीनों में टेक कंपनियों ने भी बड़ी संख्या में छंटनी की और अपनी नीतियों में बदलाव किया। एलोन मस्क ने ट्विटर खरीदा तो ब्लू टिक का भुगतान भी किया। फीचर बनाया और अब एलन मस्क के बाद मार्क जुकरबर्ग भी ऐसा ही करने की तैयारी में हैं।

Facebook Blue Tick

Facebook Blue Tick | फेसबुक पर इसी हफ्ते से शुरू होगी सब्सक्रिप्शन सर्विस..जुकरबर्ग ने किया एलान

Exit mobile version