News Room Post

Nepal Shaligram Rocks: जिस नदी से मिलते हैं शालीग्राम उसी की शिलाओं से बनेगी श्रीराम-सीता की मूर्ति

Nepal Shaligram Rocks: रामनगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य आलीशान मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जनवरी 2024 में रामलला अपने मंदिर के भव्य गर्भगृह में विराजमान होंगे। भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां नेपाल से अयोध्या लाई जा रही हैं. दावा किया जाता है कि ये चट्टानें करीब 6 करोड़ साल पुरानी हैं। क्या ऐसा होगा? अभी यह तय नहीं है, इस पर अंतिम फैसला राम मंदिर ट्रस्ट को लेना चाहिए।'

Nepal Shaligram Rocks | जिस नदी से मिलते हैं शालीग्राम उसी की शिलाओं से बनेगी श्रीराम-सीता की मूर्ति

Exit mobile version