News Room Post

Mumbai Terroist Attack: 26/11 के उस हमले के बाद जब कांप उठी थी मुम्बई

Mumbai Terrorist Attack: मुंबई में हुए आतंकी हमले के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। साल 2008 में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. भले ही इस घटना को 14 साल हो गए हों, लेकिन उस घटना के जख्म आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. इस हमले में न जाने कितनों ने अपनों को खोया था। इस घटना में करीब 164 लोगों की मौत हुई थी और 300 लोग घायल हुए थे.

Mumbai Terroist Attack

Mumbai Terroist Attack | 26/11 के उस हमले के बाद जब कांप उठी थी मुम्बई

Exit mobile version