News Room Post

Who is Abdul Rahman Makki: कौन है अब्दुल रहमान मक्की जिसे UN ने घोषित किया वैश्विक आतंकी

Who is Abdul Rahman Makki: आज तक जिन देशों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है, उनमें भारत का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि हमारा देश वर्षों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। बताकर भारत की इसके प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। आतंकवाद पर लगाम लगाने की भारत की कोशिश एक बार फिर रंग लाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक घोषित किया है।

Who is Abdul Rahman Makki

Who is Abdul Rahman Makki | कौन है अब्दुल रहमान मक्की जिसे UN ने घोषित किया वैश्विक आतंकी

Exit mobile version