News Room Post

Who is Ankit Baiyanpuria : कभी Zomato के लिए की डिलीवरी तो कभी मजदूरी..आज हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

बस उसे खुद को जाहिर करना आना चाहिए । ऐसे ही एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं अंकित बैयनपुरिया जो इन दिनों इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर बड़े वायरल हैं ।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एक अलग ही दुनिया होती है । यहां जो लोगों के मन को भा जाता है वही लाइमलाइट में आ जाता है । बहुत से ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो अपने देसी एस्सेंट की वजह से लोगों से ज्यादा अच्छे से और बेहतर कनेक्ट कर पाते हैं और वही उनके पॉपुलर होने की असल वजह है । अब ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेन्ट क्रिएटर कोई भी हो सकता है किसी भी पेशे से जुड़ी शख्सियत हो सकता है । बस उसे खुद को जाहिर करना आना चाहिए । ऐसे ही एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं अंकित बैयनपुरिया जो इन दिनों इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर बड़े वायरल हैं ।

Exit mobile version