News Room Post

Who is Bhanvi Singh: राजघराने से संबंध हथियारों का शौक रखने वाली राजा भैया की पत्नी भानवी कौन हैं ?

Who is Bhanvi Singh: राजघराने से संबंध, हथियारों का शौक रखने वाली राजा भैया की पत्नी भानवी कौन हैं जानिए इस वीडियो में..

RAJA BHAIYA

नई दिल्ली। राजघराने से संबंध, हथियारों का शौक रखने वाली राजा भैया की पत्नी भानवी कौन हैं ? उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट की चौखट तक जा पहुंचा है…लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है…अब कोर्ट में तलाक के लिए परिवाद दायर किया गया है…दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के पारिवारिक न्यायलय में सोमवार को इस मामले की सुनवाई होनी है…राजा भैया और भानवी सिंह की साल 1995 में शादी हुई थी..

Exit mobile version