News Room Post

Who is Jairam Saini : हिमाचल का ये किसान टमाटर बेचकर बना करोड़पति..52 साल से कर रहे हैं खेती

टमाटर के दाम ने आपको भले परेशान किया हो लेकिन ये बढ़ते दाम हिमाचल प्रदेश के एक किसान के लिए वरदान साबित हुए हैं |  जी हां, इस किसान ने टमाटर बेचकर हजारों नहीं, लाखों भी नहीं बल्कि करोड़ों रुपये कमा लिए | 

टमाटर के दामों ने इस वक्त देश के मध्यम वर्गीय परिवारों की नाक में दम किया हुआ है | लोगों के घर का बजट बुरी तरह बिगड़ चुका है | हालांकि, सरकार ने देशवासियों को राहत देने के लिए रियायती दरों पर टमाटर बेचना जरूर शुरू किया है लेकिन अभी इसकी कीमतों को आसमान से जमीन पर पहुंचने में वक्त थोड़ा वक्त जरूर लगेगा | टमाटर के दाम ने आपको भले परेशान किया हो लेकिन ये बढ़ते दाम हिमाचल प्रदेश के एक किसान के लिए वरदान साबित हुए हैं |
जी हां, इस किसान ने टमाटर बेचकर हजारों नहीं, लाखों भी नहीं बल्कि करोड़ों रुपये कमा लिए |

Exit mobile version