News Room Post

Who is Manish Dubey : PCS ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर चर्चाओं में आए मनीष, घर में छिड़ा बवाल

इसमें जो एक और नाम जो चर्चाओं में चल रहा है वो है मनीष दुबे का जिसके साथ ज्योति मौर्या के अफेयर की बात सामने आई है | 

सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से पीसीएस अफसर और पूर्व एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य से जुड़ा विवाद खासा सुर्खियों में है | इस मामले को लेकर लोगों की अपनी अपनी राय है | आपने भी इस मामले को जब पहली बार सुना होगा तो जाहिर तौर पर आपने भी कोई न कोई राय जरूर बनाई होगी | इसमें जो एक और नाम जो चर्चाओं में चल रहा है वो है मनीष दुबे का जिसके साथ ज्योति मौर्या के अफेयर की बात सामने आई है |

Exit mobile version