News Room Post

Who is Putin’s Girlfriend : 32 साल छोटी लड़की से पुतिन को हुई मोहब्बत, जानिए कौन हैं उनकी नई गर्लफ्रेंड ‘बार्बी’…

ये रूस की सेफ इंटरनेट लीग की प्रमुख हैं साथ ही कट्टर पुतिन समर्थक और यूक्रेन विरोधी सीनेटर की बेटी हैं । एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट में यूक्रेनी मीडिया का हवाला देते हुए ये बात कही । रूस में पुतिन और ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अलीना काबेवा का रिश्ता है ।

दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रोमांस के किस्से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं । उनके रिलेशनशिप की खबरें एक बार फिर सुनने को मिल रही हैं । रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन और लंदन में पढ़ाई कर चुकी एक लड़की के बीच इन दिनों आशिकी चल रही है । ये महिला इंटरनेट पर पुतिन के खिलाफ बनाए कंटेंट को सेंसर भी करती है । खास बात ये है कि एकातेरिना कात्या मिजुलिना नाम की ये महिला पुतिन से 32 साल छोटी है । ये रूस की सेफ इंटरनेट लीग की प्रमुख हैं साथ ही कट्टर पुतिन समर्थक और यूक्रेन विरोधी सीनेटर की बेटी हैं । एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट में यूक्रेनी मीडिया का हवाला देते हुए ये बात कही । रूस में पुतिन और ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अलीना काबेवा का रिश्ता है । कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता रहा है कि उनके बच्चे भी हैं और वो कथित तौर पर पुतिन के महल में रहती हैं । हालांकि अब पुतिन के नए अफेयर की खबरें भी रूस के सोशल मीडिया पर भी चल रही हैं । कात्या सीनेटर एलेना मिजुलिना की बेटी हैं । यूक्रेन के एक चैनल के मुताबिक, रूसी मानवाधिकार प्रचारक ओल्गा रोमानोवा ने बताया कि, ‘कात्या मिजुलिना पुतिन की पसंद हैं । उन्हें हमेशा ये ‘बार्बी’ अच्छी लगती है ।’ रोमानोव ने उनकी तुलना पुतिन की पूर्व प्रेमिका स्वेतलाना क्रिवोनोगिख से की जो सेंट पीटर्सबर्ग में एक स्ट्रिपटीज क्लब की मालिक और करोड़पति हैं । वो कथित तौर पर पुतिन की 20 साल की बेटी लुइजा की मां हैं । उन्होंने कहा कि पुतिन 71 साल के हैं और कात्या 39 साल की । वो पारंपरिक मूल्यों के पक्ष में हैं, पुतिन की लंबे समय से साथी अलीना काबेवा की तरह ।’ कात्या ने 2004 में लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से ग्रेजुएशन किया । उनके पास आर्ट, हिस्ट्री और इंडोनेशियाई भाषा की डिग्री है इसके अलावा वो चीन का दौरा करने वाले रूसी डेलीगेशन में ट्रांसलेटर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं ।

Exit mobile version