News Room Post

Why PVR and Inox Merged: PVR और Inox के हाथ मिलाने की क्या है वजह, नए नाम के साथ काम करेगी नई टीम

Video: देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनियों PVR और Inox ने रविवार को अपने board of directors की बैठक के बाद विलय का ऐलान कर दिया। दोनों कंपनियों के संबंधित बोर्डों ने पीवीआर के साथ आईनॉक्स के सभी स्टॉक मर्जर को मंजूरी दी। पीवीआर और आईनॉक्स के रूप में जारी रहने के लिए मौजूदा स्क्रीन की ब्रांडिंग के साथ ज्वाइंट यूनिट का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड होगा। विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमा हॉल को PVR Inox के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा।

pvr 1

Why PVR and Inox Merged: PVR और Inox के हाथ मिलाने की क्या है वजह, नए नाम के साथ काम करेगी नई टीम

 

Exit mobile version