News Room Post

YouTube Summoned : YouTube इंडिया की बढ़ीं मुसीबतें, NCPCR ने भेजा नोटिस जानिए क्या है पूरा मामला ?

यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को साफ सुथरा रखने के लिए अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस को समय समय पर अपडेट करता रहता है । लेकिन फिर भी कई बार आपत्तिजनक कंटेंट को यूट्यूब फिल्टर नहीं कर पाता और ऐसे ही कंटेंट की वजह से अब YouTube की इंडिया यूनिट को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानि NCPCR ने YouTube इंडिया पर POCSO के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है । बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली सरकारी संस्था NCPCR ने YouTube इंडिया के पॉलिसी हेड को ये नोटिस भेजा है । NCPCR के मुखिया प्रियांक कानूनगो का कहना है कि यूट्यूब पर ऐसे हजारों वीडियो हैं, जिसमें मां और बेटा POCSO एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं । इस तरह के वीडियो किशोरों के बीच यौन क्रियाओं की उत्तेजनाओं को बढ़ावा देते हैं । भारत में ये ऐसा चलने नहीं दिया जाएगा, यूट्यूब को इस पर ध्यान देना होगा और इसे ठीक करना होगा । प्रियंक कानूनगो का कहना है कि ‘इस तरह के वीडियो पोर्न बेचने की तरह ही हैं । कई प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें बच्चों को सेक्सुअली अब्यूज किया जा रहा है । ऐसे अपराधियों को जेल जाना होगा । यूट्यूब के अधिकारियों को इस पर एक्शन लेना होगा।’ इन वीडियोज़ में में मां और बेटे के बीच लिप लॉक जैसी शर्मनाक चीजों को ओपनली दिखाया गया है । प्रियंक कानूनगो ने कहा कि मां बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है । लेकिन इस तरह के वीडियो से इस रिश्ते पर दाग लगाया जा रहा है । ये सीधे-सीधे बच्चों को यौन क्रियाओं के लिए प्रेरित करना है । उन्होंने कहा कि हमने भारत में यूट्यूब के अधिकारी से तमाम डिटेल लेकर आने को कहा है । अगर ये सब नहीं रोका गया तो NCPCR इस मामले में FIR दर्ज करने से लेकर यूट्यूब के अधिकारियों को जेल भेजने तक की कार्रवाई करवाने से पीछे नहीं हटेगा ।

Exit mobile version