News Room Post

Fact: PM मोदी ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट के बारे में नहीं दिया गलत बयान, जांच करने वाले अफसर ने कहा- कई जगह साइकिल पर रखे गए थे बम

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के उन्नाव में अपनी जनसभा में हैरत जताते हुए अहमदाबाद में हुए आतंकी हमलों का संबंध सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल से जोड़ा था। मोदी ने कहा था कि उन्हें अचरज होता है कि धमाके करके दर्जनों लोगों की जान लेने वाले आतंकियों ने सपा के चुनाव चिन्ह यानी साइकिल को ही बम रखने के लिए क्यों इस्तेमाल किया। इसपर तमाम विपक्षी नेताओं ने मोदी के बयान की निंदा की थी और सपा से धमाकों का कनेक्शन जोड़ने पर विरोध जताया था। सोशल मीडिया पर भी चला था कि मोदी ने झूठ बोला और अहमदाबाद बम ब्लास्ट का साइकिल से कोई लेना-देना नहीं था, बल्कि बम गाड़ियों में लगाए गए थे। इस बारे में हकीकत जानने के लिए newsroompost.com ने इस मामले की जांच करने वाली टीम के सदस्य और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के तत्कालीन डीसीपी अभय चुड़ास्मा से बात की।

अभय चुड़ास्मा ने बताया कि उन्हें सटीक संख्या तो याद नहीं है। ये जरूर है कि अहमदाबाद में कई जगह साइकिलों में टिफिन बम रखकर आतंकियों ने भीड़वाले इलाकों को निशाना बनाया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो हॉस्पिटल्स के बाहर गाड़ी में बम लगाए गए थे। बता दें कि 22 जगह बम ब्लास्ट हुए थे और 2 बम फटने से पहले ही बरामद कर लिए गए थे। जिन जगहों पर बम लगाए गए थे, उनमें अस्पताल भी थे। ताकि तत्कालीन गुजरात के सीएम रहे मोदी और उनके मंत्री वहां घायलों को देखने जाएं, तो उन्हें भी निशाना बनाया जा सके। अहमदाबाद मामले में कोर्ट ने अपने फैसले में भी कहा है कि मोदी भी आतंकियों के निशाने पर थे।

बता दें कि आतंकियों का साइकिल प्रेम सिर्फ अहमदाबाद में ही नहीं दिखा था। महाराष्ट्र के मालेगांव में भी साइकिलों में ही बम रखकर धमाके किए गए थे और लोगों की जान ली गई थी। ऐसे में वो दलीलें खोखली साबित हो रही हैं कि मोदी ने साइकिल पर बम रखने की झूठी बात कही। मोदी ने ये भी कहीं नहीं कहा कि सपा का धमाकों से रिश्ता था। उन्होंने ये कहा था कि सपा के चुनाव चिन्ह से आतंकियों को लगाव क्यों है, ये उन्हें हैरत में डालता है।

Exit mobile version