गोरखपुर की गीताप्रेस को तो आप अच्छे से जानते होंगे | बेहद सस्ती कीमत पर बिना किसी विज्ञापन के श्रीमद्भगवदगीता, रामचरितमानस, भागवत पुराण जैसे तमाम धर्मग्रंथों के जरिए सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए ये संस्था देशभर में मशहूर है | आपके घर में भी गीताप्रेस गोरखुपर में छपा कोई न कोई धर्मग्रंथ जरूर होगा या फिर आपने गीताप्रेस की हनुमान चालीसा जरूर पढ़ी होगी |गीताप्रेस बीते 100 सालों से सनातन की सेवा में जुटा हुआ है |