पाकिस्तान में तमाम ऐसे लोग हैं, जिनको अपनी हर मुसीबत की जड़ में भारत और यहां के हुक्मरान ही नजर आते हैं. पाकिस्तान में मंगलवार को जब इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया, तो पड़ोसी मुल्क जल उठा . इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के लोग इकट्ठा हो गए . पाकिस्तानी सेना के तमाम जनरलों के घरों पर हमले हुए . आगजनी की गई, सेना के जवानों पर पत्थर, पेट्रोल बम और लाठियों से वार किया गया.
Sehar Shinwari : इमरान की गिरफ्तारी के बाद PAK अभिनेत्री Modi पर करना चाहती केस DP से मिला करारा जवाब
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के लोग इकट्ठा हो गए . पाकिस्तानी सेना के तमाम जनरलों के घरों पर हमले हुए . आगजनी की गई, सेना के जवानों पर पत्थर, पेट्रोल बम और लाठियों से वार किया गया.
