News Room Post

What is Clean Note Policy : क्या क्लीन नोट पॅालिसी के तहत RBI ने लिया 2000 के नोट ना छापने का फैसला

जिसमें विस्तार से बताया गया है कि आखिर क्यों सरकार ने इस 2 हजार के नोट को नहीं छापने का फैसला किया है. इस बीच अधिसूचना में एक शब्द का जिक्र किया गया है, जिसका नाम है क्लीन नोट पॉलिसी .

2 हजार रुपए का नोट अब आरबीआई नहीं छापेगी. इस फैसले के बाद लोगों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश ने इसका समर्थन ही किया है. आरबीआई की तरफ बाकायदा इस संदर्भ में विस्तृत अधिसूचना भी जारी की गई है. जिसमें विस्तार से बताया गया है कि आखिर क्यों सरकार ने इस 2 हजार के नोट को नहीं छापने का फैसला किया है. इस बीच अधिसूचना में एक शब्द का जिक्र किया गया है, जिसका नाम है क्लीन नोट पॉलिसी .

 

Exit mobile version