नए भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है. पीएम मोदी के हाथों इसके उद्घाटन और सेंगोल सौंपे जाने को लेकर सियासत भी जोरों पर है. ऐसी घड़ी में जब देश के तमाम नेताओं और राजनीतिक दलों को एकसाथ खड़े दिखना चाहिए था, उस वक्त भी उद्घाटन के इस फ्लोर टेस्ट में 25 राजनीतिक दल एक तरफ हैं तो वहीं 20 दल दूसरी तरफ. लेकिन इससे इतर बात सेंगोल के इतिहास को लेकर भी हो रही है.