News Room Post

कोरोनावायरस : दक्षिण अफ्रीका में 124 नए मामले सामने आये, दो और संक्रमित लोगों की मौत

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी से संक्रमित रहे दो मरीजों की मौत हो गई है। कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 54 मौतों सहित 3,158 मामले दर्ज हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्टर ज्वेली मखिज द्वारा महामारी पर जारी नवीनतम अपडेट के हवाले से कहा, “सभी प्रांतों में से ग्वातेंग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। देश के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग वाले इस प्रांत में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक 1,148 मामले सामने आए हैं। देश की लेजिस्लेटिव कैपिटल केपटाउन वाले वेस्टर्न केप का स्थान 868 मामलों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है।”


उन्होंने आगे कहा, “दूसरा सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत क्वाजूलू-नताल में 617, ईस्टर्न केप में 293 और फ्री स्टेट में 100 मामले सामने आए हैं।” हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि महामारी के चलते क्वाजूलू-नताल और वेस्टर्न केप में दो मौतें हुए हैं


उन्होंने कहा कि शनिवार को टेस्टिंग की संख्या में 6,690 की वृद्धि के साथ ही अब तक वर्तमान में कराए गए कुल टेस्ट की संख्या एक लाख 14 हजार 711 है। अब तक अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले दक्षिण अफ्रीका से ही सामने आए हैं। देश में पहला मामला 5 मार्च को सामने आया था, इसके बाद से महामारी का प्रसार जारी है, दैनिक मामलों की औसत संख्या 90 से 95 है।

Exit mobile version