Pakistan : पाकिस्तानी कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने एशिया सोसायटी को संबोधित करने के क्रम में भारत के खिलाफ जमकर उगला। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसी भारत से रिश्ते सुधारने की पहल की, लेकिन उसकी तरफ से ही कोई सराकात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बीएलएस ने अपनी सूचना में कहा कि ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक बंद रहेगी। लेकिन, अब खबर है कि कनाडा के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक का नोटिस वेबसाइट से हटने के बाद वापस बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि कनाडा बैकफुट पर आ चुका है।
Saudi Prince: क्राउन प्रिंस का बयान इजरायल और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद यूएनजीए में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच चर्चा के मद्देनजर आया है।
India-Canada Tension: भारत से तनातनी के बीच अब कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू को कड़ी सुरक्षा दी गई है। पन्नू के साथ सिक्योरिटी गॉर्ड दिखाई दे रहे है।
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कनाडा में कार्रवाई न होने से वहां बसने वाले हिंदू समुदाय के लिए टारगेट अटैक का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंदूफोबिया भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
हरदीप सिंह निज्जर की सर्रे में इस साल जून में हत्या हुई थी। तबसे इस मामले की जांच चल रही है। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने देश की संसद में बयान दिया था कि जांचकर्ताओं को लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ हो सकता है। इसी बयान से भारत और कनाडा में तनाव बढ़ गया है।
भारत के कड़े रुख के बाद मंगलवार देर रात जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत को कनाडा उकसाना नहीं चाहता, लेकिन हकीकत ये है कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार लगातार अपने यहां भारत विरोधी गतिविधियां कर रहे खालिस्तानी आतंकियों के पक्ष में खड़ी दिखती है। हाल के दिनों में ही ऐसी तमाम घटनाएं हुई हैं।
पाकिस्तान की आबादी में सिर्फ 2 फीसदी हिंदू रह गए हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं। आए दिन हिंदू बच्चियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण कराने और फिर जबरन निकाह करा देने के मामले सामने आते हैं। हंगामा मचने पर कोर्ट में पुलिस आरोपियों को पेश करती है, लेकिन अमूमन कोर्ट से हिंदुओं को राहत नहीं मिलती।
Canada: भारत के दृष्टिकोण से, खालिस्तानी अलगाववादियों के प्रति कनाडा की कथित उदारता चिंता पैदा करती है। भारत सरकार का तर्क है कि कनाडा की सहिष्णुता अनजाने में उग्रवाद को बढ़ावा दे सकती है।