News Room Post

US: अमेरिका के टेक्सास में दिल दहलाने वाली वारदात, स्कूल में हुई फायरिंग में 18 बच्चों समेत 21 की मौत

texas school firing 1

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई। इस वारदात में 18 बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो गई। फायरिंग की ये वारदात रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई। हमलावर 18 साल का था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो भी मारा गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसकी जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क के बफेलो में एक सुपरमार्केट में हुई फारिंग में 10 अश्वेतों की मौत हुई थी। एबॉट के मुताबिक स्कूल टेक्सास के उवाल्डे में है। इस शहर में 20000 लोग रहते हैं। गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 28 मई तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

गवर्नर एबॉट के मुताबिक टेक्सास में इससे पहले साल 2012 में सैंडी हुक स्कूल में ऐसी ही वारदात हुई थी। उन्होंने बताया कि हमलावर के पास एक बंदूक और एक रायफल थी। वो सैन एंटोनियो से लगभग 135 किलोमीटर दूर का रहने वाला था। इस घटना की जानकारी जो बाइडेन को दी गई। उन्होंने राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए कहा है कि अमेरिका का ये दुखदायी दिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उनकी सरकार हर संभव कोशिश करेगी।

वहीं, टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद गवर्नर ने बयान जारी कर कहा है कि पूरे टेक्सास में लोग इस मूर्खतापूर्ण अपराध के पीड़ितों और उवाल्डे के लोगों के लिए शोकग्रस्त हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सेसीलिया के साथ इस वारदात पर शोक जताया। एबॉट ने कहा कि वो हर हाल में पीड़ितों की मदद के लिए काम करेंगे। उन्होंने पुलिस के बारे में कहा कि अगर उसने हमलावर को मार न गिराया होता, तो वो शायद और हत्याएं भी कर देता। बता दें कि जिस स्कूल में गोलीबारी हुई है, वहां करीब 600 बच्चे पढ़ते हैं।

Exit mobile version