News Room Post

Pakistan Beggers: कंगाल पाकिस्तान का देखिए हाल, उमरा के नाम पर भीख मांगकर गुजारा करने सऊदी अरब जा रहे 24 लोग गिरफ्तार

pakistan beggers 1

मुलतान। कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान अब भिखारियों का एक्सपोर्टर भी हो गया है। सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में पाकिस्तानी भिखारी पकड़कर डिटेंशन सेंटर में रखे जा रहे हैं। इनको वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के मुलतान में पिछले दो दिन में संघीय जांच एजेंसी यानी एफआईए ने सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे 24 भिखारियों को गिरफ्तार किया। शनिवार को 8 भिखारी पकड़े गए, जबकि बीते शुक्रवार को 16 भिखारियों को एफआईए ने पकड़ा था। ये सभी सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट में बैठ चुके थे। एफआईए के मुताबिक सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे भिखारियों ने उमरा करने के नाम पर वीजा लिया था।

मीडिया की खबरों के मुताबिक जिन भिखारियों को सऊदी अरब जाते वक्त फ्लाइट से उतारा गया, उनमें 11 महिलाएं और बच्चे भी हैं। एफआईए की पूछताछ में सभी ने माना है कि वो उमरा का नाम लेकर सऊदी अरब जा रहे थे और वहां भीख मांगकर जीना चाहते थे। भिखारियों को सऊदी अरब भेजने में एजेंटों का कितना बड़ा रोल है, ये भी इस घटना से सामने आया है। गिरफ्तार किए गए भिखारियों ने बताया कि एजेंटों से उनकी ये डील हुई थी कि सऊदी अरब में भीख मांगकर जितनी कमाई होगी, उसका आधा इन एजेंटों को देना होगा।

पाकिस्तान में एफआईए लगातार सभी एयरपोर्ट पर नजर रख रही है, क्योंकि बीते दिनों सऊदी अरब और खाड़ी के अन्य देशों ने पाकिस्तान से इन भिखारियों पर रोक लगाने को कहा है। सऊदी अरब और खाड़ी देशों में हर शहर में पाकिस्तानी भिखारी सड़कों पर मिल जाते हैं। पाकिस्तान की संसद की सीनेट कमेटी ने भी एक रिपोर्ट में माना था कि भिखारियों को अवैध तरीके से विदेश भेजा जाता है। विदेश में जितने भिखारी पकड़े जा रहे हैं, उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तान के हैं।

Exit mobile version