News Room Post

Yemen: यमन की राजधानी सना में पैसे बांटने का कार्यक्रम बना लोगों के लिए काल, भगदड़ में 79 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

Yemen

नई दिल्ली। यमन (Yemen) की राजधानी सना में बुधवार 19 अप्रैल को बड़ा घटनाक्रम (Stampede in Yemen capital) देखने को मिला। यहां ज़कात यानि पैसे बांटने वाले एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से करीब 80 के करीब लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, करीब 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबर ये भी है कि जिन लोगों की मौत इस कार्यक्रम में हुई है उनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

हुती की सुरक्षा अधिकारी ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सना के बाब अल-यमन जिले में ज़कात बांटने के एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में 80 के करीब लोग मारे गए हैं। जबकि 332 लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये घटना स्कूल के अंदर घटी जहां रमजान की मौके पर ज़कात बांटी जा रही थी।

भगदड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती

ज़कात बांटे जाने के कार्यक्रम में मची भगदड़ के बाद आसपास के इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती कर दी गई थी। हमले में घायल और मृत हुए पीड़ितों के परिजनों और सगे-संबंधियों की तलाश की जा रही है। उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोका जा रहा है।

हिरासत में लिए गए घटना आयोजित करने वाले

अब ज़कात बांटने के कार्यक्रम में मची भगदड़ और मौत के बाद उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें एक बड़े परिसर के अंदर जमीन पर लोगों की लाशें बिखरी हुई नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि इस पैसे बांटने के कार्यक्रम का आयोजन कुछ बिजनेस में लोगों द्वारा किया गया था। अब मामले में कार्यक्रम आयोजित करने वालों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version