नई दिल्ली। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 130 साल पुराने मंदिर को हटाकर उस जगह पर मस्जिद का निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर की जगह मदनी मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा और इसका शिलान्यास मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम के द्वारा किया जाएगा। वहीं मंदिर को हटाकर मस्जिद बनाए जाने की खबर से मलेशिया में रहने वाले हिंदू धर्म के लोगों में गुस्सा है। वहां रहने वाले लोग मंदिर को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर जिस जगह पर बना हुआ है उसे मलेशिया की कपड़ा क्षेत्र की बड़ी कंपनी जैकेल को बेच दिया गया है। मंदिर और मस्जिद दोनों मूल रूप से सरकारी भूमि पर स्थित थे, जिसे 2014 में जैकेल को बेच दिया गया था। अब कंपनी वहां पर मस्जिद का निर्माण कराना चाहती है। इस मामले में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का कहना है कि मंदिर पुराना तो है लेकिन कानूनी तौर पर इसे मंजूरी नहीं है, इसलिए इसे हटाया जा रहा है। वहीं हिंदू और मुसलमान के बीच रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहें इसलिए जैकेल कंपनी मंदिर प्रशासन को सहायता देने के लिए सहमत हो गई है। वहीं सिटी हॉल के द्वारा मंदिर के लिए दूसरी जमीन की तलाश की जा रही है।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से सौहार्द्र मिटाने के लिए मंदिर को लेकर भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। जो हो रहा है वो कानून के मुताबिक है। मलेशिया की जातीय भारतीय पार्टी के हिंदू नेता के पी रामासामी ने कहा कि यह मंदिर मलेशिया की स्वतंत्रता से पहले का एक महत्वपूर्ण और धार्मिक स्थल है। वहीं मुसलमानों का कहना है कि मंदिर निजी स्वामित्व वाली जमीन पर बना है ऐसे में उसके मालिक को अधिकार है कि वो अपनी जमीन क्या बनाएगा।