News Room Post

Brazil Lake Accident: बोटिंग के दौरान नाव पर गिरने लगी चट्टान, देखें दिल दहला देने वाला Video

brazil.

नई दिल्ली। सोचिए…आप कहीं एक झील की शांत लहरों के ऊपर खुशनुमा माहौल के बीच बोटिंग का आनंद ले रहे हों और तभी अचानक कहीं से आपकी बोट के ऊपर चट्टानों की बारिश हो जाए और आपकी नाव को तहस नहस कर दे। डरिए मत, हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि ब्राज़ील में हुई एक ऐसी ही दर्दनाक घटना की जानकारी देना है। असल में, ब्राज़ील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। एक झील में कुछ बोट्स पर एक भारी चट्टान गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए, इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं। हादसे में जिन 7 लोगों की मौत हुई उन्होंने तो सोचा भी नहीं होगा कि वे उस शांत झील के आग़ोश में हमेशा के लिए समाने जाएंगे।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग बोट की सवारी कर रहे थे। इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नावों के ऊपर गिर गया। मिनस गेरैस की गवर्नर रोमू जेमा के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से कैपिटोलियो में फर्नास झील में चट्टान का हिस्सा ढह गया।


ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि नौसेना ने खोज और बचाव की कोशिशों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है। सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी इस घटना का वीडियो देखा वो डर के मारे सहम गया।

Exit mobile version