नई दिल्ली। सूडान के उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भीषण हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बताया कि इस हमले में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले के वक्त अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों और अन्य स्रोतों ने पहले भी इस घटना में 70 लोगों के मारे जाने का दावा किया था, लेकिन घेब्रेयेसस ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुष्टि की है।
🚨🇸🇩AT LEAST 70 DEAD IN DARFUR HOSPITAL ATTACK
A brutal assault on the Saudi Hospital in El Fasher, Sudan, has left 70 dead and 19 injured.
The hospital, the only operational one in the city, was packed with patients at the time.
Local officials blame the Rapid Support Force… https://t.co/27aPxy1xgL pic.twitter.com/ZEmJU07R1Y
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 26, 2025
किसने और क्यों किया हमला?
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने हमले के लिए किसी विशेष समूह का नाम नहीं लिया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले के लिए विद्रोही समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ को जिम्मेदार ठहराया है। हमले के समय अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था और उनके परिजन भी अस्पताल परिसर में मौजूद थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
मानवीय संकट की बढ़ती चुनौती
सूडान में जारी संघर्ष और अस्थिरता के बीच यह हमला मानवीय संकट को और गहरा करता है। अल फशर के इस हमले ने देश के स्वास्थ्य ढांचे और नागरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डब्ल्यूएचओ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सभी पक्षों से मानवीय कानूनों का पालन करने की अपील की है।
The head of the World Health Organization called on Saturday for an end to attacks on #healthcare workers and #facilities in #Sudan after a drone attack on a hospital in #Sudan‘s North Darfur region killed more than 70 people and wounded dozens @WHO @DrTedros… pic.twitter.com/s7TOQgKZs6
— MENA TODAY (@MenaToday1) January 26, 2025