News Room Post

America: Adult Star रही लड़की पर आया लड़के का दिल, लेकिन शादी करने की चुकानी पड़ गई भारी कीमत, आज ऐसी हो चुकी है जिंदगी

नई दिल्ली। हर किसी के जीवन में कभी ना कभी विपरीत परिस्थितियां आती हैं। कोई इन परिस्थितियों से डरकर हार मान लेता है, तो कोई इन परिस्थितियों का सामना कर उनसे पार पा लेता है। जो व्यक्ति चुनौतियों को सामना करने की हिम्मत रखता है, वो दुनिया की किसी भी मुसीबत से बाहर निकल सकता है। 36 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मगर ना तो कभी उसने हार मानी और ना ही जीवन में कभी पीछे मुड़कर देखा। वो महिला हैं अमेरिका की एडल्ट स्टार (Adult Star) शेनन रोज। वो बताती हैं कि, उनके काम की वजह से उनके पति की नौकरी चली गई। यहां तक की पति के घरवालों ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया। ढ़ेरों चुनौतियों के आगे भी शेनन ने हार नहीं मानीं।

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जन्मी शेनन रोज का बचपन बड़ी मुश्किलों में बीता। ना सौतेली मां से प्यार मिला और ना ही पिता से, उल्टा उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शेनन रोज बताती हैं कि, युवास्था में चाइल्ड प्रोस्टिट्यूशन (Child Prostitution) के चंगुल में फंस गई। 18 साल की उम्र में उन्होंने गुजर बसर के लिए क्लब में स्ट्रिपर (Stripper) की नौकरी ज्वाइन कर ली। कुछ वक्त के बाद उन्होंने फुल-टाइम एडल्ट इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। एडल्ट इंडस्ट्री में 10 साल काम करने के बाद उन्हें ट्रेविस नाम के युवा से प्यार हो गया। जिसके बाद शेनन ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।


शेनन का पास्ट हमेशा उसके पीछे दौड़ता रहा। शेनन का अतीत जानने के बाद ट्रेविस का परिवार उनकी शादी के खिलाफ हो गया। ट्रेविस के परिवार ने उन्हें फैमिली बिजनेस से भी बेदखल कर दिया। लेकिन ट्रेविस ने कभी शेनन का साथ नहीं छोड़ा।


जीवन की चुनौतियों से परेशान होने की बजाए शेनन और ट्रेविस ने मिलकर जीदंगी की गाड़ी को आगे बढ़ाया। कपल ने यूट्यूब पर अपनी जिंदगी के संघर्षों को लेकर वलॉग Vlog बनाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया से हुई कमाई के जरिए उन्होंने एक वैन खरीद ली। आज कपल अपने दो बच्चों के साथ वैन में अपनी जिदंगी खुशी-खुशी गुजार रहे हैं। आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेनन के लाखों फैंस है, जो उनकी जिदंगी से प्रेरित होकर जीवन में अच्छा काम कर रहे हैं।

Exit mobile version