News Room Post

Afghanistan: कंधार की मस्जिद में हुआ धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानियो नें एक बार फिर शिया समुदाय को निशाना बनाया गया है। दरअसल अफगानिस्तान के कंधार में शुक्रवार को शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में 32 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है। इसी तरह पिछले शुक्रवार भी कुंदुज में इसी तरह का विस्फोट किया गया था, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हुई थी।

हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से दोनों सगंठनों में शत्रुता काफी बढ़ गई है।

बता दें कि इससे पहले काबुल में भी इसी तरह एक मस्जिद को निशाना बनाया जा चुका है। विदेशी सैनिकों की वापसी के दौरान भी आईएस के फिदायीन हमलावरों ने राजधानी काबुल में एयरपोर्ट पर खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।

Exit mobile version