News Room Post

Afghanistan: पाकिस्तान पर बरसे राष्ट्रपति अशरफ गनी, अफगानिस्तान की हिंसा को लेकर लगाया गंभीर आरोप

pakistan

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधते दिख रहे हैं। अशरफ गनी उज्बेकिस्तान के ताशकंद पहुंचे जहां वह एक क्षेत्रीय सम्मेलन में शरीक हुए। इस दौरान अशरफ गनी ने पाकिस्तानी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा अशरफ गनी ने कहा पाकिस्तान अफगानिस्तान में हिंसा को हवा दे रहा है।

इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार पर अफगान शांति वार्ता के लिए तालिबान पर दबाव नहीं डालने का आरोप भी लगाया। अशरफ ने कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान से 10 हजार से ज्यादा जिहादी लड़ाके सीमा पार कर अफगानिस्तान में दाखिल हुए हैं। अफगान बलों से झड़प के दौरान घायल हुए तालिबान आतंकवादियों का पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज होता है।


बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, जहां उन्होने लिखा कि ‘पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगान सेना और वायुसेना को  आधिकारिक चेतावनी दी है कि स्पिन बोलडाक इलाके से तालिबान को खदेड़ने के किसी भी कदम का सामना पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किया जाएगा और उसे कुचला जाएगा। पाकिस्तानी वायुसेना कुछ इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है.’

आपको बता दे कि लगातार लग रहे इन आरोपो पर बयान देते हुए, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोपों को खारिज किया था। जहां सफाई देते हुए कहा कि ‘हम अफगानिस्तान में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और ध्यान भटकाए जाने के बावजूद इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।’

Exit mobile version