News Room Post

Afghanistan: तालिबान के प्रवक्ता ने उड़ाई अमेरिका की खिल्ली, बोला- सालों तक अमेरिकी सेना की ‘नाक’ के नीचे रहा, लेकिन नहीं पकड़ सके

taliban

नई दिल्ली। दो दशक बाद अफगानिस्तान में तालिबान का शासन शुरू हो चुका है। खुद की सरकार बनते ही अफगानिस्तान के लोगों पर तालिबान ने अपने कानून लागू करने शुरू कर दिए हैं। खासकर महिलाओं पर तालिबान ने कई नियम और कानून डाल दिए हैं उनका उन महिलाओं को पालन करना होगा। अफगानिस्तान में फिर से प्रभाव में आया तालिबान अब अपने मुंह मिट्ठू बन रहा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने अपनी तारीफों के पुल बांधते हुए अमेरिका की खिल्ली उड़ाई है।

प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने दावा करते हुए कहा कि वो सालों तक अमेरिकी सेना की ‘नाक’ के नीचे रहे, लेकिन वो उन्हें कभी नहीं पकड़ सके। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मुजाहिद ने कहा, ‘उन्हें (अमेरिका और अफगान सेना) लगता था कि मैं हूं ही नहीं।’ आगे मुजाहिद ने कहा कि वो राजधानी काबुल (Kabul) में अपने विरोधियों की ‘नाक’ के नीचे ही रहे जो उन्हें ‘भूत’ की तरह मानते थे।

मैं देश में हर जगह घूमा- मुजाहिद

आगे इंटरव्यू में मुजाहिद ने कहा कि ‘भूत’ समझने पर मुझे काफी मदद मिली। मैंने कई साल काबुल में बिताए। देश में हर जगह घूमा। उन फ्रंटलाइन तक भी पहुंचने में सफल रहा जहां पर तालिबान अपने काम को अंजाम तक पहुंचाता था। ये हमारे विरोधियों के लिए काफी हैरान करने वाला था।

Exit mobile version