News Room Post

Taliban Terror: अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन को तालिबान ने दी धमकी, तय की एक हफ्ते की डेडलाइन

काबुल। अमेरिका को 31 अगस्त तक सारे सैनिक वापस ले जाने की धमकी देने के बाद अब तालिबान ने ब्रिटेन को भी धमकी दे डाली है। तालिबान ने कहा है कि अगर एक हफ्ते में ब्रिटेन की सेना अफगानिस्तान से नहीं जाती, तो उसे अंजाम भुगतना होगा। अमेरिका और ब्रिटेन के सैनिक अभी काबुल एयरपोर्ट पर हैं। वे अपने देश के नागरिकों और अफगानिस्तान के लोगों को वहां से निकाल रहे हैं। अब तालिबान की धमकी से अमेरिका और ब्रिटेन के साथ उसकी जंग फिर छिड़ने के आसार हैं। क्योंकि दोनों देशों के लिए अपने सैनिकों को इस डेडलाइन में बाहर निकालना काफी मुश्किल है। ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ ने तालिबान की धमकी की खबर दी है। अखबार ने लिखा है कि तालिबान ने कहा है कि अगर एक हफ्ते में ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट से सैनिक वापस नहीं बुलाए, तो जंग होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हालांकि पहले कहा था कि उनका देश हर हाल में अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से निकाल लेगा। अमेरिका ने पहले ही ये तारीख तय की हुई है। इस बीच, ब्रिटेन लगातार रेस्क्यू मिशन तेज कर रहा है। उसके विमान लगातार काबुल में उतर और उड़ान भर रहे हैं। फिलहाल 1800 के करीब ब्रिटिश नागरिक काबुल में फंसे हैं। ब्रिटेन इनके साथ ही करीब 2500 अफगान नागरिकों को भी बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है। अब तक अमेरिका और ब्रिटेन 37 हजार से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से निकाल चुके हैं।

उधर, तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट को बाहर से घेरे हुए हैं। वे लोगों को अंदर जाने देने में भी दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। जबकि, तालिबान प्रवक्ता ने कहा था कि विदेशियों को देश से जाने देने में कोई रुकावट पैदा नहीं की जाएगी।

Exit mobile version