News Room Post

Russia Knife Attack: फ्रांस के बाद रूस में हुआ चाकू से हमला, पुलिसवाले पर 3 बार किया वार

russia knife attack

मॉस्को। फ्रांस (France Church Attack) के बाद अब रूस (Russia) में चाकू से हमले की घटना सामने आ रही है। दरअल, एक 16 वर्षीय युवक ने ‘अल्लाहू अकबर’ (Allahu Akbar) चिल्लाते हुए पुलिसवाले को चाकू मार दिया। इस लड़के ने पुलिसवाले पर 3 बार चाक़ू से वार किये जिसके बाद उसके साथी पुलिसवाले ने लड़के को गोली मार दी। गोली लगने से लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी।

घायल पुलिसवाला खतरे से बाहर

रूसी समाचार एजेंसी Interfax के मुताबिक, ये युवक चाकू और पेट्रोल बम से लैस था। इसने पुलिसवाले पर पीछे से तीन घातक वार किए। ये घटना रूस के कुक्मोर शहर की बताई जा रही है। घायल पुलिसवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

रूस की जांच एजेंसी ने इसे आतंकवादी हमला बताया

रूस का ये इलाका मुस्लिम बहुल है और यहां भी फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। रूस की जांच एजेंसी ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, चाकू से वार करने से पहले युवक जोर से ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाया था। इस लड़के ने पुलिसवालों को ‘काफिर’ भी कहा था। जांच में सामने आया है कि ये युवक पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग में आग लगाने के इरादे से आया था।

Exit mobile version