News Room Post

Anti Hindu Protest: ब्रिटेन में और फैली हिंदू विरोधी कट्टरता, लिस्टर के बाद अब स्मेथविक में मंदिर के बाहर उपद्रव और अल्लाहू अकबर की नारेबाजी

लिस्टर की घटना के बाद लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी कड़ी निंदा की थी। उच्चायोग की तरफ से ब्रिटिश सरकार और स्थानीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने लिस्टर में हुई हिंसा के मामले में 47 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके बाद भी अब स्मेथविक में उपद्रव की घटना सामने आई है।

britain smethwick violence main

लंदन। ब्रिटेन में हिंदू विरोधी उन्माद फैलता लग रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच के बाद हिंसा की घटनाएं शुरू हुई थीं। फिर लिस्टर में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। अब स्मेथविक में भी उपद्रव होने की खबर है। मंगलवार को स्मेथविक में 200 से ज्यादा लोगों की उग्र भीड़ एक मंदिर के बाहर अल्लाहू अकबर के नारे लगाती नजर आई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये घटना स्मेथविक शहर के वेस्ट मिडलैंड्स में हुई। यहां दुर्गा भवन नाम का मंदिर है। एक समुदाय ने यहां विरोध प्रदर्शन किया। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में भड़काऊ नारेबाजी करते लोग देखे जा सकते हैं। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी मंदिर की दीवार पर भी चढ़े दिखते हैं। सुरक्षाकर्मी उनको रोकने की कोशिश करते नजर आते हैं। बर्मिंघम वर्ल्ड की खबर के मुताबिक स्मेथविक में हुई घटना एशियाकप क्रिकेट के मैच के बाद लिस्टर में हुई हिंसा से मिलती-जुलती ही थी। लिस्टर में हिंदू मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों में संघर्ष भी हुआ था। मंगलवार को ही लिस्टर में हिंदू समुदाय के 150 से ज्यादा लोगों ने घटना के विरोध में मार्च भी निकाला था।

लिस्टर की घटना के बाद लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी कड़ी निंदा की थी। उच्चायोग की तरफ से ब्रिटिश सरकार और स्थानीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने लिस्टर में हुई हिंसा के मामले में 47 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लिस्टर में बाद में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग एक मस्जिद के सामने इकट्ठा हुए थे और उन्होंने शांति की अपील की थी। इसके बाद भी अब स्मेथविक में मंदिर के बाहर उपद्रव और भड़काऊ नारेबाजी की खबर आई है।

Exit mobile version