नई दिल्ली। हिजबुल्लाह ने लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट के बाद इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल की सीमा पर स्थित चौकियों पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल के खिलाफ पहली बार सीमा पार हमला है।
पेजर ब्लास्ट के पीछे कौन?
मंगलवार, 17 सितंबर को लेबनान में कई जगहों पर एक के बाद एक पेजर ब्लास्ट हुए, जिनमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई। पेजर, जो एक संचार उपकरण होता है, का इस्तेमाल हिजबुल्लाह अपने संगठन के अंदर संवाद के लिए करता है। ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि इन विस्फोटों के पीछे इजरायल का हाथ है। हालांकि, इजरायल की सेना ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।
हिजबुल्लाह क्यों इस्तेमाल करता है पेजर?
हिजबुल्लाह के लड़ाके संचार के लिए पेजर का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि इससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती है। मोबाइल फोन के मुकाबले पेजर अधिक सुरक्षित माने जाते हैं, क्योंकि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोकेशन का पता लगने का खतरा बना रहता है। पेजर एक वायरलेस टेली-कम्युनिकेशन डिवाइस है, जिससे वॉइस और टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं।
पेजर ब्लास्ट का रहस्य
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर ये पेजर कैसे फटे। हिजबुल्लाह की तरफ से इस मामले पर कोई ठोस बयान जारी नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि लिथियम बैटरी के अत्यधिक गर्म होने के कारण ब्लास्ट हो सकते हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सभी पेजर्स के साथ ऐसा होना संभव नहीं लगता। इसलिए इस मामले में कई सवाल अब भी बने हुए हैं। ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह के इजरायल पर जवाबी हमलों ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में इजरायल की प्रतिक्रिया क्या होगी और क्या यह संघर्ष और बढ़ेगा।