नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेश दौरे के पहले दिन नाइजीरिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। खास बात यह है कि 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया का दौरा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नाइजीरिया पहुंचने के बाद कहा, “मेरे और मेरे डेलिगेशन के स्वागत के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे नाइजीरिया आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए आपका आभारी हूं।”
उन्होंने नाइजीरिया में हाल ही में आई बाढ़ में हुई मौतों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत 30 टन मानवीय सहायता भेजेगा।
नाइजीरिया को ब्रिक्स में पार्टनर देश का दर्जा
पीएम मोदी ने नाइजीरिया को ब्रिक्स में पार्टनर देश का दर्जा मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “नाइजीरिया के साथ अपनी साझेदारी को हम उच्च प्राथमिकता देते हैं। आतंकवाद और अलगाववाद जैसी चुनौतियों से हम मिलकर निपटते रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।”
Honoured to be conferred with the ‘Grand Commander of the Order of the Niger’ Award by Nigeria. I accept it with great humility and dedicate it to the people of India. https://t.co/AyQ6v4EotH
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान भी दिया गया। इसे लेकर उन्होंने कहा, “यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह हमारे संबंधों की गहराई का प्रतीक है।”
राष्ट्रपति टीनूबू से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति टीनूबू से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा, “रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में हमारे संबंधों को और मजबूत बनाने की अपार संभावनाएं हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,
“राष्ट्रपति टीनूबू के साथ बहुत ही सार्थक चर्चा हुई। हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गति देने के बारे में बात की। रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को और आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं।”
Sharing my remarks during meeting with President Tinubu. @officialABAThttps://t.co/ZORuc4Zfps
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
भारतीय कंपनियों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नाइजीरिया के इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और माइनिंग जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए नए अवसर खुलने की संभावना है। इससे भारत के आर्थिक हितों को भी बढ़ावा मिलेगा।