News Room Post

Row On Film: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अब सिंगापुर में विवाद, बैन लगाने जा रही है वहां की सरकार

the kashmir files

सिंगापुर। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सिंगापुर में विवाद के बाद बैन करने की तैयारी है। फिल्म को यहां 11 मार्च को रिलीज किया गया था। सिंगापुर में दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे थे, लेकिन बाद में विवाद खड़ा हो गया और इसे एकपक्षीय कहा गया। इसके बाद बवाल की आशंका को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने द कश्मीर फाइल्स को बैन करने का फैसला किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। फिल्म में मुख्य रोल अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने किए हैं।

सिंगापुर में मीडिया की खबरों के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स को स्टेट गाइडलाइंस के विपरीत माना गया है। सरकार मान रही है कि इसमें एकतरफा पक्ष दिखाया गया है और ये उकसाने वाला है। खबरों के मताबिक सिंगापुर के संस्कृति मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सामाजिक और युवा संबंधी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म सिंगापुर की फिल्म क्लासीफिकेशन गाइडलाइंस के उलट है। इसमें मुसलमानों के बारे में एकपक्षीय तौर पर दिखाए जाने का विरोध हो रहा है। अफसरों ने कहा है कि फिल्म में जिस तरह की चीजें दिखाई गई हैं, उससे समुदायों में दुश्मनी भड़क सकती है। ये फिल्म समाज की एकता को भी चोट पहुंचा सकती है।

सिंगापुर की फिल्म क्लासीफिकेशन गाइडलाइंस के तहत किसी भी ऐसे कॉन्टेंट को लोगों तक नहीं पहुंचाया जा सकता, जो धार्मिक या नस्लीय तौर पर नुकसान कर सके। द कश्मीर फाइल्स ने भारत में खासा व्यापार किया था। विदेश में कई जगह ये फिल्म चल रही है। हाल ही में फिल्म को इजरायल में रिलीज किया गया है। जहां ये अच्छी संख्या में दर्शक बटोर रही है। विवेक अग्निहोत्री की तारीफ कई जगह हुई है। तमाम फिल्म कलाकारों ने भी उन्हें ये फिल्म बनाने पर साधुवाद दिया है।

Exit mobile version