News Room Post

तालिबान अब दिखा रहा है अपना असली रूप, अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- अगर 31 अगस्त तक वापस नहीं बुलाए सैनिक तो..

Joe Biden Afghanistan

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि तालिबान (Taliban) ने महिलाओं पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है। वहीं वो अब सीधे-सीधे अमेरिका को भी धमकी देने लगा है। तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर कहा है कि अगर जो बाइडन सरकार ने अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से वापस नहीं बुलाया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि इस धमकी के बाद अब पूरी दुनिया अमेरिका की तरफ देख रही है कि आखिर अमेरिका इस बयान को किस तरह से लेता और जवाब में क्या कार्रवाई करता है। बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपने सैनिकों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की बात कह चुके हैं। ऐसे में बाइडन द्वारा अपनी बात से मुकरने का कोई मतलब नहीं है।

गौरतलब है कि तालिबान ने साफ कहा कि अब अमेरिकी सैनिकों के यहां से जाने को लेकर 31 अगस्त से एक दिन भी आगे मियाद नहीं बढ़ सकती है। इसके बाद भी अगर 31 अगस्त से एक दिन और की मोहलत की मांग की गई तो इसका कोई जवाब नहीं होगा और परिणाम भुगतना होगा। वहीं बता दें कि अमेरिका ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी की डेडलाइन पहले 11 सितंबर 2021 रखी थी लेकिन बाद में इस परिवर्तित करके 31 अगस्त कर दिया।

वहीं अफगानिस्तान छोड़ने और काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ पर सुहैल शाहीन ने कहा कि, अफगानिस्तान एक गरीब देश हैं, 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं। ऐसे लोग पश्चिमी देशों में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं यकीन दिलाता हूं कि ये लोग डर की वजह से अफगानिस्तान नहीं छोड़ रहे।

Exit mobile version