News Room Post

America: इस महीने अमेरिका दौरे पर PM मोदी !, राष्ट्रपति बाइडन से करेंगे पहली मुलाकात

PM Modi and Joe Biden

नई दिल्ली। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में ये दौरा काफी खास भी माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी की जो बाइडेन संग द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है। पीएम मोदी 23 सितंबर को कई मुद्दों पर बाइडेन से चर्चा करने के साथ ही साथ ही 25 सितंबर को मोदी की संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी जाने की तैयारी भी है।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा खास

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद ये दोनों बड़े नेता की पहली आमने-सामने मुलाकात होगी ऐसे में इस दौरान कई बड़े समझौते होने की भी बात कही जा रही है। माना जा रहा है कई मुद्दों पर वातचीत कर उनका हल भी निकाला जाएगा। इसके अलावा अगर मोदी वार्षिक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र का हिस्सा बनते हैं तो इसके कई मायने निकल सकते हैं। फिलहाल भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है। बीते महीने अध्यक्षता भी खत्म हो चुकी है।

क्या-क्या होंगे कार्यक्रम?

जो बाइडेन से मुलाकात के साथ ही 24 सितंबर को QUAD देशों का महत्वपूर्ण सम्मेलन हो सकता है जिसका प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा बनेंगे। इस सम्मेलन में पीएम मोदी और बाइडेन के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा भी शामिल होंगे। पीएम के इस अमेरिकी दौरे को लेकर एक आधिकारिक पुष्टि भी की जाएगी। जिसमें उनके वहां होने वाले हर कार्यक्रम की और विस्तृत जानकारी मौजूद रहेगी।

2019 में हाउडी मोदी कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में अमेरिका दौरा किया था। उस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान में हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया था जो काफी सफल रहा। पीएम मोदी के वहां दिए गए भाषण को लाखों लोगों ने सुना। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार उनका स्वागत ट्रंप की जगह बाइडेन करेंगे। अब देखना होगा कि पीएम का ये दौरा कितना सफल रहता है।

Exit mobile version