News Room Post

अफवाह के बाद ट्रंप ने दी सफाई कहा मैं नवंबर में चुनाव हारा तो शांतिपूर्ण तरीके से छोड़ दूंगा कार्यालय

Donald Trump

नई दिल्ली। इसी साल के अंत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और उसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर चुनाव हार जाते हैं तो वो शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति कार्यालय नहीं छोड़ेंगे। लेकिन अब इस बात को लेकर ट्रंप ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि, नवंबर में अगर मैं चुनाव हारा तो शांतिपूर्ण तरीके से कार्यालय छोड़ दूंगा।

शुक्रवार को फॉक्स न्यूज चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”निश्चित तौर पर, अगर मैं नहीं जीतता तो नहीं जीतता।” जब उनसे पूछा गया कि अगर वह नवंबर में होने वाले चुनाव में हार गए तो उन्होंने कहा, ”आप जाइए, कोई अन्य काम करिए।” साथ ही ट्रंप ने कहा, ”अगर मैं चुनाव हारता हूं तो मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही बुरी बात होगी।”

आपको बता दें कि आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से हो सकता है। ट्रंप का तीन साल का कार्यकाल शांतिपूर्ण और समृद्धि भरा रहा लेकिन उसके बाद के साल विवादों से भरे रहे।

हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक लाख लोगों की मौत होने और अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के कारण चार करोड़ लोगों के बेरोजगार होने के साथ ही अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सामाजिक उथल-पुथल के चलते उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

Exit mobile version