नई दिल्ली। दीवाली के त्योहार को खास मनाने की तैयारी में लोग अभी से ही जुट गए हैं। सभी लोग दिल खोलकर शॉपिंग कर रहे हैं, ताकि इस फेस्टिव सीजन में खुद को संवार सकें। देशभर में दीवाली का उत्साह अपने चरम पर देखने को मिल रहा है। इस बीच दीवाली से जुड़े तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो कि काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो अभी खासा सुर्खियों में है, जिसके बारे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
US Ambassador to India Eric Garcetti @USAmbIndia celebrating #Diwali dancing to “Chaiya Chaiya” song with @USAndIndia colleagues in New Delhi. 🪔🤝🌸🔥
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 10, 2023
जानें पूरा माजरा
दरअसल, एक वीडियो अभी खासा सुर्खियों में है, जिसमें दीवाली के मौके पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके डांस का यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा शायद पहली बार देखने को मिला है कि जब किसी अमेरिकी राजदूत ने दीवाली के मौके पर इस तरह खुलकर डांस किया है।
😊🙏 Deepawali ki shubhkamanayein #Deepavali2023 #HappyDiwali
— AnnoopJoshiiअनूपजोशी🇮🇳 (@AnnoopJoshii) November 10, 2023
LA se hi h ye banda prove kardiya 😂
— Max (@Max55855195) November 10, 2023
👌👌👌👏👏👏
— Anil Prasad (@Apletters) November 10, 2023
Too good 💐👏🏻
— Indian@heart (@IndianinLA) November 10, 2023
कौन हैं एरिक गार्सेटी
एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत हैं। गार्सेटी का जन्म 4 फरवरी 1971 को लॉस एंजिल्स का हुआ था। पूर्व डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी गिल गार्सेटी के बेटे हैं। एरिक 11 मई, 2023 से भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत हैं। उन्हें 2013 से 2022 तक लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर के रूप में कार्य करने के लिए जाना जाता हैं। 2013 में सबसे पहली बार इन्होंने सियासी मोर्चे पर अपना दांव आजमाया था। उन्होंने डेमोक्रेटिक सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। वहीं, खास बात यह है कि भारत में उनके राजदूत रहते हुए अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते प्रगाढ़ हुए हैं।